Important Days in January 2024, जनवरी 2024 में कौन कौन से दिन हैं खास

Important Days in January 2024 in hindi

Important Days in January 2024– हम शीघ्र ही नव वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं. हम सभी के मन में ये जिज्ञासा होती है, जब हम किसी नए महीने या नए वर्ष में प्रवेश कर रहे होते हैं कि इस महीने में कौन कौन से दिन Special होने वाले है. इन खास दिनों को जानना ना केवल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण हैं बल्कि सर्विस क्षेत्र के हर हिस्से के लिए जरुरी है. चाहे बैंकिंग क्षेत्र हो, शैक्षिक क्षेत्र हो, कानूनी क्षेत्र हो या कॉर्पोरेट जगत. हर किसी को अगले महीने की छुट्टियाँ जानने की जिज्ञासा होती है.

विद्यार्थी जगत के लिए Important Days in January 2024 जानना परीक्षा की दृष्टी से अत्यंत महत्वपूर्ण है. वर्ष के प्रत्येक महीने में ऐसे दिन होते हैं जो विशेष महत्व रखते हैं, जो उन्हें याद रखने और जश्न मनाने लायक बनाते हैं. इसीलिए सभी के सहयोग के लिए हमने जो Important Days की सीरीज शुरू की थी, उसके अगले चरण में हम अगले महीने यानि January 2024 में पड़ने वाले खास राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस के बारे में जानेंगे.

Important Days in January 2024 list

जनवरी 2024 का महीना धार्मिक, सांस्कृतिक और वैश्विक महत्व के कई दिनों से भरा हुआ है. सबसे महत्वपूर्ण दिनों में नव वर्ष दिवस, विश्व ब्रेल दिवस, विश्व हिंदी दिवस, राष्ट्रीय युवा दिवस, गणतंत्र दिवस आदि शामिल हैं. 

1 जनवरी नव वर्ष, वैश्विक परिवार दिवस
2 जनवरी विश्व अंतर्मुखी दिवस
3 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय शारीरिक कल्याण दिवस
4 जनवरी विश्व ब्रेल दिवस
6 जनवरी युद्ध अनाथों का विश्व दिवस
9 जनवरी प्रवासी भारतीय दिवस या एनआरआई (अनिवासी भारतीय) दिवस(Every Second Year)
10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस

 

11 जनवरी लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी)
12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस
13 जनवरी लोहड़ी
15 जनवरी मकर संक्रांति, भारतीय सेना दिवस, पोंगल (15-18 जनवरी)

 

23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस
25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस
26 जनवरी गणतंत्र दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस
27 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस
28 जनवरी लाला लाजपत राय की जयंती, डेटा गोपनीयता दिवस
28 जनवरी विश्व कुष्ठ रोग दिवस(इंटरनेशनल लेवल पर जनवरी के आखिरी रविवार पर)
30 जनवरी शहीद दिवस,  विश्व कुष्ठ रोग दिवस(भारत में)

 

Important Days की सीरीज में ये Important Days in January 2024 पार्ट के रूप में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर महत्वपूर्ण दिन हैं जो कई परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर सकते हैं और आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Important Days in December 2023- दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RBI ने इस प्राइवेट बैंक पर लगाया प्रतिबंध, नहीं जोड़ सकेगा नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक क्या आप जानते हैं कब हुई थी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने की शुरुआत देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने जारी किये चौथी तिमाही के रिजल्ट, इतने प्रतिशत रही ग्रोथ आसमान की रानी ने भरी आखिरी उड़ान, Air India ने किया अलविदा जानें Top 5 AI image generator, Free में बना सकते हैं मनपसंद Images