Important Days in November 2023 in hindi

Important Days in November

Important Days in November– हममें में से अधिकतर लोग अक्सर आने वाले महत्त्वपूर्ण दिवसों के बारे में जानना चाहते हैं ताकि उन्हें Celebrate  करने के लिए पहले से तैयार रह सकें. साथ ही ये महत्त्वपूर्ण दिवस परीक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्व रखते है. प्रतियोगी परीक्षाओं में इनमे से प्रश्न आना निश्चित है. इसीलिए इन्हें तैयार रखना विद्यार्थियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण है.

नवंबर साल का 11वां महीना होता है, जिसकी शुरुआत मौसम के बदले मिजाज यानि की हल्की-हल्की ठंड से होती है। इस साल 2023 में नवंबर माह की शुरुआत हिंदूओं के एक पवित्र व्रत करवा चौथ से हो रही है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह कार्तिक के पवित्र महीने के रूप में महत्व रखता है

इसलिए हमने इन्हें एक Short information के माध्यम से संगृहीत करने का प्रयास किया है ताकि इन महत्त्वपूर्ण दिवसों को कवर करने का प्रयास किया जा सके. बैंकिंग, एसएससी, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए, नवंबर 2023 में महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में सूचित रहना आवश्यक है. उम्मीदवारों को उनकी तैयारी में सुविधा प्रदान करने के लिए, हमने नवंबर 2023 में महत्वपूर्ण दिनों की एक सूची तैयार की है

Important Days in November 2023

1 नवंबर- विश्व शाकाहारी दिवस, कर्नाटक स्थापना दिवस

2 नवम्बर- आत्माओ का दिन

3 नवम्बर- विश्व जेलिफ़िश दिवस, विश्व सैंडविच दिवस

5 नवम्बर- विश्व सुनामी जागरूकता दिवस, भूपेन हजारिका की मृत्यु

6 नवम्बर- युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

7 नवम्बर- शिशु संरक्षण दिवस, राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस, चन्द्रशेखर वेंकट रमन जन्मदिन

8 नवम्बर- विश्व रेडियोग्राफी दिवस, गुरु नानक देव की जयंती

9 नवम्बर- राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस, उत्तराखंड स्थापना दिवस, करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, विश्व उपयोगिता दिवस (नवंबर में दूसरा गुरुवार)

10 नवम्बर- शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस

11 नवम्बर- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

12 नवम्बर- विश्व निमोनिया दिवस

13 नवम्बर- विश्व दयालुता दिवस

14 नवम्बर- बाल दिवस(भारत), विश्व मधुमेह दिवस

15 नवम्बर- झारखण्ड स्थापना दिवस, बिरसा मुंडा जयंती

16 नवम्बर- सहिष्णुता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस, राष्ट्रीय प्रेस दिवस

17 नवम्बर- अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस, राष्ट्रीय मिर्गी दिवस, विश्व क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज दिवस या विश्व सीओपीडी दिवस

19 नवम्बर- विश्व शौचालय दिवस, अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस

20 नवम्बर- अफ़्रीका औद्योगीकरण दिवस, सार्वभौमिक बाल दिवस

21 नवम्बर- विश्व टेलीविजन दिवस, विश्व नमस्ते दिवस

23 नवम्बर- राष्ट्रीय काजू दिवस

25 नवम्बर- महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

26 नवम्बर- संविधान दिवस(भारत), राष्ट्रीय दुग्ध दिवस

29 नवम्बर- अंतर्राष्ट्रीय जैगुआर दिवस

अवश्य पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2023: जानें कब और क्यों मनाया जाता है विश्व शांति दिवस और क्या है इसकी थीम | अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस थीम 2023

Gyan Duniya

Gyan Duniya

We are working to build a platform for the world to get all the information here

RBI ने इस प्राइवेट बैंक पर लगाया प्रतिबंध, नहीं जोड़ सकेगा नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक क्या आप जानते हैं कब हुई थी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने की शुरुआत देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने जारी किये चौथी तिमाही के रिजल्ट, इतने प्रतिशत रही ग्रोथ आसमान की रानी ने भरी आखिरी उड़ान, Air India ने किया अलविदा जानें Top 5 AI image generator, Free में बना सकते हैं मनपसंद Images