National Brother’s Day- संसार में अगर खून के रिश्तों की बात करें तो माँ बाप के बाद भाई ही ऐसा होता है, जिसके साथ हमारा जुडाव सबसे अधिक होता है. हम अपनी जो बातें माँ बाप से नहीं कर पाते, उन्हें भी हम भाई से शेयर कर सकते हैं. राष्ट्रीय भाई दिवस (National Brother’s Day) केवल भाई बहन को समर्पित दिवस नहीं है, यह भाई – भाई और दोस्तों के प्रति भी प्रेम भाव दर्शाता है.
राष्ट्रीय भाई दिवस अपने भाई के साथ खूबसूरत यादें बनाने का एक अवसर है। 24 मई को दुनिया भर में हर साल National Brother’s Day मनाया जाता है। हालाँकि दुनिया में कहीं भी यह कोई आधिकारिक अवकाश नहीं है, लेकिन पूरे देश में और दुनिया भर में मनाई जाने वाली यह एक परंपरा है।
कब से हुई थी National Brother’s Day की शुरुआत
National Brother’s Day मनाने की शुरुआत अमेरिका में वर्ष 2005 में हुई थी. 24 मई 2005 को पहली बार दुनिया में National Brother’s Day मनाया गया था. परिवार में भाईयों का सम्मान करने के लिए इसकी शुरुआत अलबामा के सी. डेनियल रोड्स ने की थी। हालांकि इसके इतिहास के विषय में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. लोग इस दिन का उपयोग अपने भाइयों के प्रति प्यार और कृतज्ञता दिखाने के लिए करते हैं, जिससे उनका रिश्ता मजबूत होता है।
कैसे मनाएं राष्ट्रीय भाई दिवस
National Brother’s Day मनाने का कोई विशेष माध्यम या विधि नहीं है. आप जैसे भी चाहें, जिस भी माध्यम से अपने भाई के प्रति प्रेम और समर्पण व्यक्त कर सकें, वैसे आप राष्ट्रीय भाई दिवस मना सकते हैं. आप इस दिन अपने भाई के साथ घूमने जा सकते हैं, उनकी पसंद की फिल्म देख सकते हैं या फिर उन्हें कोई छोटा-सा उपहार दे सकते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण है उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और उन्हें यह एहसास दिलाना कि आप उनके हमेशा साथ हैं।
भाई दूज से अलग है National Brother’s Day
भारत में पहले से ही भाई बहन के पवित्र प्रेम को प्रदर्शित करने वाले पर्व मनाये जाते हैं, जैसे रक्षाबंधन और भाई दूज. भाई दूज हर साल दीपावली के 1 दिन बाद मनाया जाता है. हालांकि भाई दूज केवल भाई बहन के रिश्ते को समर्पित है जबकि राष्ट्रीय भाई दिवस भाई बहन के साथ साथ भाई भाई के रिश्ते को भी सम्मान और महत्त्व देता है, दोस्ती के रिश्ते को भी पहचान देता है.
राष्ट्रीय भाई दिवस का उद्देश्य सिर्फ भाई-बहनों के बीच प्रेम का इज़हार ही नहीं, बल्कि भाईचारे को बढ़ावा देना भी है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि रक्त संबंध हों या मित्रता का बंधन, हर तरह के भाईचारे का सम्मान जरूरी है।
Must Read– World Health Day 2024 पर जानिए पहली बार कब मनाया गया था विश्व स्वास्थ्य दिवस