विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है, क्या है विश्व मानवतावादी दिवस का इतिहास

विश्व मानवतावादी दिवस

विश्व मानवतावादी दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाने वाला मानवता को समर्पित एक अत्यंत खास दिन है. इसे विश्व मानवीय दिवस के नाम से भी जाना जाता है. ये विश्व मानवाधिकार दिवस से अलग है. विश्व मानवतावादी दिवस दुनिया को मानवता के लिए कार्य करने और मानवता का सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है.

 संयुक्त राष्ट्र ने दिया नारा #ActForHumanity

विश्व मानवतावादी दिवस हर साल मनाया जाता है और हर साल इसके लिए कोई थीम निर्धारित की जाती है. फिलहाल अभी तक विश्व मानवतावादी दिवस के लिए थीम निर्धारित नहीं की गई है परन्तु इस वर्ष विश्व मानवतावादी दिवस एक विशेष नारे के साथ मनाया जा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र ने पिछले कुछ वर्षों से मानवता पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध सत्ताओं से मांग की है कि अब सत्ताधीशों के लिए #ActForHumanity का समय आ गया है, कृपया #ActForHumanity अभियान के लिए कार्य करें.

कब मनाया जाता है विश्व मानवतावादी दिवस

विश्व मानवतावादी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने विश्व स्तर पर मानवतावादी संकट में अपनी जान गंवाई या मानवीय उद्देश्यों के कारण दूसरों की सहायता हेतु अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इस दिवस को पहली बार वर्ष 2008 में 19 अगस्त को मनाया गया था.

क्या है विश्व मानतावादी दिवस का इतिहास

विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है, क्या है विश्व मानवतावादी दिवस का इतिहास

दरअसल विश्व मानवतावादी दिवस को 19 अगस्त को मनाने के पीछे का उद्देश्य वर्ष 2003 में इराक की राजधानी बगदाद में मानवीय कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना है. 19 अगस्त 2003 को बगदाद में हुए हमले में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि सर्जियो विएरा डी मेलो सहित 22 मानवीय सहायता कार्यकर्ता मारे गए थे.

इस हमले के बाद दुनिया की दृष्टि विश्व भर में कार्य कर रहे मानवीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और उनके कार्यों के महत्त्व पर गई. इस हादसे के लगभग 5 वर्ष बाद संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2008 में पहली बार 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस मनाने की घोषणा की थी. तब से ही प्रति वर्ष 19 अगस्त को मानवता के लिए कार्य करने वाले मानवीय कर्मियों के सम्मान में मानवतावादी दिवस मनाया जा रहा है.

विश्व मानवतावादी दिवस कैसे मनाया जाता है?

विश्व मानवतावादी दिवस दुनिया भर में अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में अनेक प्रकार के कार्यक्रम होते हैं. कई देशों में इस दिन समारोह और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें भाषण, संगीत कार्यक्रम, और प्रदर्शन शामिल होते हैं। इस दिन विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं जैसे कि सोशल मीडिया पर हैशटैग का उपयोग करना, पोस्टर लगाना, और समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित करना।

कई संगठन इस दिन धन उगाहने के कार्यक्रम आयोजित करते हैं ताकि मानवीय सहायता के कार्यों के लिए धन जुटाया जा सके। लोग इस दिन मानवीय सहायता और सेवार्थ होने वाले अनेक अभियानों में  स्वयंसेवा करके भी अपना योगदान दे सकते हैं।

क्यों आवश्यक है विश्व मानवतावादी दिवस, क्या है महत्त्व

बगदाद की त्रासदी के बाद से अब तक 4,000 से अधिक राहतकर्मियों को निशाना बनाया जा चुका है, अनेक मृत्यु का शिकार हुए हैं, कितने ही घायल हुए हैं, कइयों को गिरफ्तार और अपह्रत किया गया है। इस प्रकार अगर एवरेज निकला जाये तो हर साल औसतन 300 राहतकर्मियों को निशाना बनाया गया है।

इसके अलावा दुनिया भर में होने वाले संघर्षों में भी मरने वाले लोगों और युद्ध में मानवीय सहायता करने वाले लोगों पर होने वाले हमलों की संख्या भी कम नहीं है. ऐसे युद्धग्रस्त क्षेत्रो में विशेषतौर पर या तो लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग की जाती है या अंधाधुंध हमला कर लोगो को मारा जाता है.

पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र ने केवल छह देशों अफगानिस्तान, मध्य अफ़्रीकी गणराज्य, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, इराक, सोमालिया और यमन में हुए हमलों में 26,000 से अधिक नागरिकों की मौत या उनके घायल होने की घटनाएं दर्ज की थीं। विश्व भर में फैली अशांति और संघर्ष में लाखों लोग अपनी सरजमीं से विस्थापित हुए हैं। ऐसे लोगों की संख्या साढ़े 6 करोड़ से अधिक है।

विश्व मानवतावादी दिवस 2024- #ActForHumanity का समय

वर्तमान में दुनिया भर में हो रहे संघर्षों को देखते हुए ही संयुक्त राष्ट्र ने इस साल मनाये जाने वाले विश्व मानवतावादी दिवस के लिए #ActForHumanity का विशेष नारा निर्धारित किया है. संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के सत्ताधारी नेताओं से अपील की है कि वे अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके दुनिया भर में मानवता पर हो रहे आघातों को रोकने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें– Human Development Index- संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान मिला है

Gyan Duniya

Gyan Duniya

We are working to build a platform for the world to get all the information here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBI ने इस प्राइवेट बैंक पर लगाया प्रतिबंध, नहीं जोड़ सकेगा नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक क्या आप जानते हैं कब हुई थी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने की शुरुआत देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने जारी किये चौथी तिमाही के रिजल्ट, इतने प्रतिशत रही ग्रोथ आसमान की रानी ने भरी आखिरी उड़ान, Air India ने किया अलविदा जानें Top 5 AI image generator, Free में बना सकते हैं मनपसंद Images