देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी किये हैं

फाइनेंसियल ईयर 2023-24 समाप्त होने के बाद से ही फाइनेंस जगत के दिग्गजों ने आखिरी तिमाही के रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है

हाल ही में TCS ने भी चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी किये थे

हाल ही में देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC ने भी चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी किये हैं

रिजल्ट के अनुसार HDFC बैंक का शुद्ध मुनाफा 37.1% बढ़कर लगभग 16512 करोड़ पहुँच गया

इस दौरान HDFC बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी ब्याज से आय 24.5% बढ़कर 29,077 करोड़ रुपये रही।

बैंक ने फाइनेशियल ईयर 2024 के लिए प्रति शेयर 19.5 रुपये की डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।

इसके लिए रेकॉर्ड डेट शुक्रवार, 10 मई, 2024 है।

रिजल्ट के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.5% की तेजी के साथ 1531.30 रुपये पर बंद हुए।